सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला रविशंकर शुक्ला ने शनिवार को कुचाई प्रखंड सह अंचल कार्यालय तथा कुचाई के सुरसी में संचालित एग्रो टेक्नोलॉजी पार्क योजना की औचक निरीक्षण किया. निरिक्षण क्रम में उपायुक्त ने कुचाई प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी कर्मियों का रजिस्टर पंजीयन व विभिन्न दस्तावेज की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं कार्यालय में विभिन्न कार्यों तथा समस्याओं को लेकर आ रहें लोगो से मिलकर नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने के निदेश दिए. मौके पर उपायुक्त नें कुचाई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चल रहे योजनाओं की समीक्षा कर लंबित योजनाओं में तेजी लाने तथा विकास कार्यों को निश्चित समयावधी में पूर्ण करने के निदेश दिए.
कुचाई भ्रमण के क्रम में उपायुक्त नें सुरसी में चल रहे कृषि विभाग की एग्रो टेक्नोलॉजी पार्क योजनाओं की निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एग्रो टेक्नोलॉजी पार्क के संवेदक एवं सभी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 31 जनवरी तक एग्रो टेक्नोलॉजी पार्क की कार्य को हर हाल में पूर्ण किया जाए ताकि ताकि एग्रो टेक्नोलॉजी पार्क का लाभ कुचाई के लाभुकों को मिल सके. निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से जिला कृषि पदाधिकारी श्री संजय कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें.