सरायकेला/ Pramod Kumar singh : सरायकेला खरसावां जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनर सेक्टर, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को चल रहे तीन दिवसिय प्रशिक्षण कार्शाशाला का निरीक्षण किया गया. उक्त प्रशिक्षण सरायकेला डीएसपी चन्दन कुमार वत्स, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनु कुमार मिश्रा, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा अनिल टुडू और कार्यपालक दण्डांधिकारी सुधा वर्मा द्वारा एनआर उच्च विद्यालय में दिया गया. इस दौरान उनके दायित्व कार्य क्षेत्र व कार्य प्रणाली के विस्तार से अवगत कराते हुए उपायुक्त नें कहा कि चुनाव के कार्य को उचित रूप से निष्पादन करें, जिला प्रशासन निर्भीक व स्वच्छ मतदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, एवं मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का भी निर्देश दिया.
साथ ही प्रशिक्षण के दौरान संबंधित सभी प्रपत्र सही तरीके से भरने की जानकारी दी गई. मतदान केन्द्रो पर मतदान केंद्र का नाम, दीवार लेखन, भवन की स्थिति, बिजली, पानी,शौचालय, मार्ग सुविधा, दूरसंचार आदि के संपूर्ण मैपिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. सेक्टर दंडाअधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन कार्य की महत्ता को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यों को सफल निष्पादन सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने कहा कि यह पता लगे कि कहीं आपके निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन प्रणाली को लेकर नागरिकों के मन में कोई भ्रांतियंता तो नहीं है यदि है तो इसे दूर करने के लिए हम सबको सम्मिलित रूप से प्रयास करना होगा. उन तक डोर-टू-डोर, सोशल मीडिया, माईकिंग, समाचार पत्र, पोस्ट, नुक्कड़ नाटक एलईडी वैन के द्वारा उन्हें जागरूक करना है.