सरायकेला: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की.
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त किए गए आवेदनों एवं उनके ऑनलाइन एंट्री के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने प्रखंडवार प्राप्त प्रपत्र 6, 7 एवं 8 सम्बंधित आवेदन, रिजेक्ट आवेदन आदी की समीक्षा कर सभी इआरो, एआरो को बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक कर कार्य योजना निर्धारित करते हुए बूथ वार प्राप्त आवेदनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. समीक्षा में उपायुक्त ने कहा ऐसे बूथ जहां 20 से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं, वैसे बूथों का निरीक्षण कर आवेदनों की संख्या बढ़ाएं. उन्होंने कहा 18 वर्ष पूर्ण करने वाले ऐसे बच्चे, बच्चियां जो दूसरे जिला या दूसरे राज्य में शिक्षा ग्रहण करने, या ऐसे मजदूर जो किसी दूसरे जिले या दूसरे राज्य में कार्य कर रहे हैं वैसे लोगों के परिवार से सम्पर्क स्थापित कर उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु प्रेरित करें.
Video
उपायुक्त ने लिंगानुपात का विशेष ध्यान रखते हुए 18 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्राओं या 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी महिलाए जिनका नाम मतदाता सूची में नाम ना जुड़ा हो उन्हें जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त करें. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, एडीसी सुबोध कुमार, सरायकेला एसडीओ रामकृष्ण कुमार, चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा उपस्थित थे.