गम्हरिया/ Bipin Varshney: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह पचायत स्थित बड़ामारी गांव के ग्रामीण शुक्रवार को उपायुक्त से जनता दरबार में मिले. इस दौरान ग्रामीणों ने गांव के सुधापुर स्थित सरकारी जन वितरण प्रणाली द्वारा संचालित रामु हांसदा शिकायत की. शिकायत में बताया कि रामु हांसदा ग्रामीणों को ठगकर दो किलो अनाज काटकर रख लेता है. वह प्रत्येक कार्डधारी से इस तरह की हेरा-फेरी करता है. ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि रामु बटखरा ना रखकर ईट-पत्थर का इस्तेमाल करता है.
ग्रामीणों ने बताया कि कार्डधारियों को मशीन में पंचिंग कराकर पंचिंग कैंसल करने का बात कहकर अनाज नहीं देता है. इसके अलावा सरकार से मिलने वाला धोती-साड़ी में भी घोटाला करता है. इसके पूर्व भी 29 सितंबर को लिखित शिकायत की गई थी पर इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.