सरायकेला: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त अरवा राजकमल एवं निर्वाचन आयोग द्वारा सरायकेला अनुमंडल के समान्य प्रेक्षक संजय कुमार द्वारा तृतीय चरण के मतगणना कार्य के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी प्रखंड के सम्बन्धित आरो एवं एआरो को ब्रिफ किया.
इस दौरान मतगणना प्रक्रिया के बारे मे बिंदुवार जानकारी साझा करते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा- निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि 31 मई को तीसरे चरण मे 24 मई को हुए मतदान की मतगणना काशी साहू कॉलेज स्थित बनाए गए मतगाना केंद्र मे किया जाना है, जिसके सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने केंद्र पर सभी तैयारियां सममय पूर्ण करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा मौसम के हालत को देखते हुए सभी तैयारियां हो यह सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा सभी कमरों मे लाइट एवं पंखो की समुचित व्यवस्था हो साथ ही केंद्र मे पानी शौचालय, मेडिकल टीम, कंट्रोल रूम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि सभी कर्मीगण आपसी समन्वय के साथ सभी कार्य करें, ताकि पूर्व की भांति इस बार भी मतगणना शांतिपूर्ण, स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने चुनाव कार्य मे प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने कार्यशैली और मतदाताओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए मिशाल कायम करें. इस दौरान सामान्य प्रेक्षक संजय कुमार ने मतगणना कार्य के सफल क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न बिन्दुओ पर जानकारी साझा करते हुए मतगणना कार्य को लेकर सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को आपसी सामंजस्य कर पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्य निर्वाहन करने की बात कही.