सरायकेला (Pramod Singh) हर घर तिरंगा अभियान को लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिले के लोगों से अपने- अपने घर पर पूरे सम्मान एवं नियम के साथ राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि अपने- अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर राष्ट्रीय गर्व के इस प्रतीक पर्व में अपनी भागीदारी निभाएं.
सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जो आर्थिक स्थिति के कारण राष्ट्रीय ध्वज लेने में असमर्थ हैं उन परिवारों के लिए भी व्यवस्था किया गया है.
ऐसे परिवार के लिये स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगर एवं संबंधित क्षेत्रीय पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया है ताकि सभी लोग अपने- अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगायें. उन्होंने कहा जो समर्थ हैं वे अपने खर्च से तिरंगा लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागी बने ताकि हर घर मे तिरंगा लहराता रहे. उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को लगाने अथवा फहराने के दौरान पूरे सम्मान एवं नियम का ध्यान रखने की भी अपील की है.
बाईट
अरवा राजकमल (उपायुक्त- सरायकेला)