राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वावधान में सरायकेला प्रखंड के उउवि केंदुआ में आयोजित दो दिवसीय महिला श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ. बोर्ड के क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर गोप ने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि महिला श्रमिकों के सामाजिक एवं आर्थिक शक्ति में वृद्धि कर हम एक विकासशील समाज का निर्माण कर सकते हैं. गोप ने कहा, कि ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की कमी के कारण महिलाएं केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित गरीबी उन्मूलन तथा कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं. उन्होंने कहा बोर्ड भारत के संगठित, असंगठित तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत श्रम शक्ति के प्रगति हेतु 1958 से संकल्पित है. प्रशिक्षण कार्यक्रम को विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन माझी, शिक्षिका मीनाक्षी पाठक व बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय कुमार महतो, दानगी हांसदा, प्रतिमा महतो, सुनंदा महतो, वार्ड सदस्य भवानी महतो, देवती महतो, सपना महतो व संतरा महतो समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा.
Exploring world