सरायकेला (Parmod Singh) जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला द्वारा गुरुवार को साहेबगंज ग्राम में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीएलएसए के पीएलवी सत्यनारायण महतो द्वारा ग्रामीणों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और लाभ लेने की अपील की.
विज्ञापन
उन्होंने झारखंड राज्य फसल राहत योजना की जानकारी देते हुए कहा किसान संभावित सुखाड़ के मद्देनजर अपने फसल के नुकसान के लिए मुआवजा के लिए आवेदन करें. इस दौरान ग्रामीणों से दहेज प्रथा, डायन प्रथा, बाल विवाह जैसे समाजिक कुरीतियों से दूर रहने की अपील की गयी. बताया गया किसी कानून एवं योजनाओं से संबंधित कोई जानकारी के लिए पीएलवी से संपर्क किया जा सकता है.
विज्ञापन