सरायकेला/ Pramod Singh मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा के तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्वास्थ्य जागरुकता के तहत साइक्लोथॉन साइकिल रैली मंच के युवाओं व साइकिल प्रेमियों द्वारा किया गया. साइकिल रैली में 600 से अधिक साइक्लिस्ट शामिल हुए.
साइकिल रैली को जिले के एसपी डॉक्टर बिमल कुमार, डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साइकिल रैली सुबह 6:30 बजे एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय से निकली जो गैरेज चौक, संजय चौक, कालूराम चौक, बस स्टैंड, बजरंग चौक होते हुए बिरसा मुंडा स्टेडियम पहुंची.
video
इस साइकिल मैराथन में कुल 600 वयस्क युवाओं और स्कूल की छात्र- छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी. यात्रा का फ्लैग ऑफ डॉ विमल कुमार, डीसी प्रवीण कुमार गागराई, थाना प्रभारी सरायकेला नीतीश कुमार, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने युवाओं को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
इस साइक्लोथान में हिस्सा ले रहे सभी युवा उत्साहित दिखे. इस दौरान ‘हिट इंडिया फिट इंडिया’ और ‘युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति’ के नारे गूंज रहे थे. एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने कहा कि अपने शरीर को फिट रखने का एक सबसे असरदार तरीका साइकिल चलाना है. कुछ शारीरिक गतिविधियां किसी अन्य तरीके से खुद को फिट रखने से कहीं बेहतर होती है. साइकिल चलाने से हृदय रोग, स्ट्रोक, कैंसर, तथा मधुमेह जैसे रोगों में मृत्यु के जोखिम को कम करने में सहायता मिलती है. साइकिल चलाना बेहतर तरीके से सक्रिय रहने का अच्छा तरीका भी है. जो लोग साइकिल चलाते हैं वो साइकिल न चलाने वालों की तुलना में 50 प्रतिशत तक कम बीमार पड़ते हैं.
बाईट
डॉ बिमल कुमार (एसपी)
नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि छोटे- छोटे कामों के लिए हम मोटर वाहन का कम प्रयोग करें और ज्यादा से ज्यादा साइकिल का प्रयोग कर पर्यावरण के साथ- साथ अपने जीवन व दूसरों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें. जब पर्यावरण सही होगा तो हमारा शरीर व दिमाग भी स्वस्थ रहेगा.
मंच के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने बताया कि पूरे देश में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच’ की 500 शाखाओं ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित साइक्लोथान में एक साथ दो लाख लोगों ने साइकिल मैराथन का हिस्सा बन पूरे देश में फिटनेस की अलख जगाई. भारत सरकार की फिट इंडिया कार्यक्रम की सहभागी संस्था बनी.