सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला थाना अंतर्गत नारायणपुर गांव के सद्दाम अंसारी के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने ओटीपी लेकर 95 हजार रुपये उड़ा लिये. भुक्तभोगी द्वारा इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत की है.
साइबर अपराधियों के ठगी का शिकार सद्दाम अंसारी के अनुसार उनका इंडस्ट्रियल बैंक आदित्यपुर शाखा में एक अकाउंट है. विगत बुधवार को एक लाख रुपये का लोन निर्गत होकर उस खाते में जमा हुआ था.
उसी रात लगभग साढ़े दस बजे मोबाइल नम्बर 98316 53746 से उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने उनसे ओटीपी मांगी. उन्होंने किसी बैंक अधिकारी या कर्मचारी का कॉल समझकर मोबाइल पर आये ओटीपी नम्बर बता दिये. 18 अगस्त को सुबह जब उन्होंने पता लगाया तो उन्हें मालूम पड़ा कि उनके खाते से दो बार में कुल 95 हजार रुपये की निकासी की गई है. एक बार 50 हजार तथा दूसरी बार 45 हजार रुपये की निकासी की गई है. सद्दाम अंसारी ने ट्रू कॉलर से पता लगाया तो पता चला कि कॉल करने वाला व्यक्ति का नाम रंजीत सरकार है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.