सरायकेला (Pramod Singh) नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती वर्षगांठ समारोह समिति के तत्वाधान में रविवार को सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जन्मजयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का आयोजन दुर्गा मैदान पाठागार चौक पर किया गया. विगत 21 जनवरी को सरायकेला के विभिन्न स्कूली बच्चों को लेकर आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता जैसे गायन, निबंध, क्विज, भाषण आदि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय प्राप्त स्थान बच्चों को कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया.
मुख्य वक्ता नेताजी सुभाष चंद्र बोस 125वीं वर्षगांठ समारोह समिति के जिला सचिव सुशांत सरकार ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी गैर समझौता वादी विचारधारा के नेता थे. नेताजी सुभाष चंद्र बोस तथा गैर समझौता वादी आजादी आंदोलन की धारा से जुड़े हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने न सिर्फ आजादी का सपना देखा वरन सभी प्रकार के शोषण, जुल्म, अत्याचार से मुक्ति के लिए संघर्ष भी किया. जाहिर है कि आज भी हम ऐसी मुक्ति से कोसों दूर है. भारत के मेहनतकश जनता पर गरीबी, महंगाई, अभाव, अशिक्षा व बेरोजगारी की मार दिन प्रतिदिन जारी है. आम आदमी का जीवन कष्टों और तकलीफों की गहरी दलदल में फंसता जा रहा है.
साथ ही भारतीय आजादी आंदोलन के गैर समझौता वादी धारा के योद्धाओं की स्मृति को मिटा डालने की प्रयास जारी है. नेताजी के जीवन संघर्ष को भी छोटा करके दिखाया जा रहा है. आज के मौजूदा हालात में नेताजी बोस की प्रासंगिकता को जनता के सामने लाना बहुत ही जरूरी है. इसी मकसद से आज हम ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच, छात्र-युवकों के बीच नेताजी के जीवन संघर्ष व विचार को ले जाने का लगातार कोशिश कर रहे हैं. कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे वरिष्ठ शिक्षक रंजीत सेन गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता केपी दुबे, समाजसेवी व वरिष्ठ अधिवक्ता जलेश कवि, छऊ नृत्य कलाकार मलय साहू, वरिष्ठ शिक्षक व नेताजी कमेटी के राज्य कमेटी सदस्य बोकेश्वर महतो व अन्य सैकड़ों छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन संतोषी महतो ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हराधन महतो, विशेश्वर महतो, स्वेता प्रजापति, एमपी सिंह सरदार, सिद्धांत महतो, रविंद्र महतो आदि का अहम योगदान रहा.
Reporter for Industrial Area Adityapur