खरसावां (प्रतिनिधि) खरसावां- सीनी मुख्य मार्ग पर रविवार की शाम बाइक की टक्कर से जख्मी बुजुर्ग अतुल विषेई को गंभीर हालत में खरसावां सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुचाने पर अस्पताल में कोई भी चिकित्सक और स्वास्थकर्मी के नही रहने से अस्पताल में हंगामा हो गया. सही समय पर जख्मी बुजुर्ग का इलाज नहीं होने से उसकी मौत हो गई.

रात को खरसावां सीएचसी में कोई भी चिकित्सक नही रहने की शिकायत पर सोमवार को सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार खरसावां पहुचे. साथ ही चिकित्सको, स्वास्थ कर्मी और स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर अस्पताल के स्थिति से रू-ब-रू होकर अस्पताल प्रबंधक को जमकर फटकार लगाते हुए प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डा0 कन्हैया लाल उरावं, चिकित्सक डॉ0 विरागंणा सिकू एवं डॉ0 सुकमती बानरा के वेतन पर रोक लगा दिया. मौके पर श्री कुमार ने कहा कि रोस्टर आधार पर चिकित्सक और स्वास्थकर्मी डयूटी करे. अन्यथा कारवाई के लिए तैयार रहे.
सभी अपने कर्तव्यों का पालन करे. डे हो या नाइट डयूटी में लापरवाही बर्दाश्त ही किया जाएगा. उन्होने सीएचसी की चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए चिकित्सा व्यवस्था दुरूस्त करने, डाक्टरो की उपस्थिति एवं अस्पताल में समुचित दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस दौरान मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, डीपीएम निर्मल कुमार, ए प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डा0 कन्हैया लाल उरावं, चिकित्सक डॉ0 विरागंणा सिकू एवं डॉ0 सुकमती बानरा, डा0 मोहम्मद नाजीर आलम, डा0 मनोज कुमार, डा0 संजीव रंजन शुक्ला, डा0 ममता कुमार, सांसद प्रतिनिधि विजय महतो, स्वास्थ विभाग के सांसद प्रतिनिधि अमित केशरी, नगर एवं आवास विभाग के प्रतिनिधि सुशील षांड़गी, नंदु पाण्डे, आलो दास, शाम्भो राउत, नयन नायक आदि उपस्थित थे.

Reporter for Industrial Area Adityapur