सरायकेला/ Pramod Singh जिले के कांड्रा मोड़ स्थित बालीडीह फुटबॉल मैदान में रविवार को 14 वीं सरायकेला- खरसावां जिला क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन हुआ. जिसमें विभिन्न आयु वर्ग में लगभग 150 खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में अपना प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
प्रतियोगिता में अंडर-20 बालक वर्ग के 8 किमी में प्रथम नारा हेस्सा, द्वितीय सौराम लागुरी, तृतीय मुकेश कुमार, अंडर-20 बालिका वर्ग के 6 किमी में प्रथम रानी मुंडरी, द्वितीय निशा कुमारी, अंडर-18 बालक वर्ग के 6 किमी में प्रथम सुमित हेंब्रम, द्वितीय मिलन सोय, तृतीय शंकर मार्डी, अंडर 18 बालिका वर्ग के 4 किमी में प्रथम रीता माझी, द्वितीय पुनम महतो, अंडर-16 बालक वर्ग के 2 किमी में प्रथम सुचांद महतो, द्वितीय मधुसुदन सिंह मुंडा हुए.
इसकी जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सिकन्दर महतो ने बताया सभी विजेता खिलाड़ियों को 31 दिसंबर को जमशेदपुर में आयोजित राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप में शामिल होने का अवसर मिलेगा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में एसोसिएशन के तकनीकी पदाधिकारी करमु मंडल, सुजीत कुमार, अमित कुमार महतो, दिवाकर सोरेन, गुडडू कुमार, कमल नायक, दामोदर जामुदा, शंकर महतो, लखन सरदार व एसोसिएशन के उपाध्यक्ष लक्षमण महतो समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा.