सरायकेला (Pramod Singh) जिला मुख्यालय स्थित आत्मा सभागार में मंगलवार को जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजूर फसल राहत योजना को लेकर बैठक की.बैठक में मुख्य रूप से झारखंड फसल राहत योजना, ब्लॉक चेन सिस्टम एवं केसीसी सबंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजुर ने फसल राहत योजना के तहत प्रखंडवार किये गए रजिस्ट्रेशन की समीक्षा करते हुए अगले दो दिनों के अंदर लक्ष्य के अनुरूप निबंधन कराने की बात कही.
इस दौरान झारखंड फसल राहत योजनान्तर्गत किसानों को अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में या स्वयं भी अपने मोबाइल से रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया ताकि सभी किसानो को इसका लाभ मिल सके. सभी कृषक मित्रों को निर्देश दिया गया कि वे अपने क्षेत्र के गांवों के सभी किसानों का ब्लॉक चेन सिस्टम में रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं. पीएम किसान के सभी लाभुकों को ई केवाईसी कराना अति आवश्यक है.