सरायकेला Report By Pramod Singh सोमवार को सरायकेला अंचल निरीक्षक शंभू गुप्ता ने अपने कार्यालय कक्ष में सरायकेला, राजनगर, खरसावां, कुचाई, दलभंगा ओपी, सीनी ओपी, आमदा ओपी प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग आयोजित की. क्राइम मीटिंग में अंचल निरीक्षक शंभू गुप्ता ने अंचल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लंबित मामलों की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को जल्द से जल्द विवेचना कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध की घटना घटित न हो इसका खास ख्याल रखें. थाना में आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करें. उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने- अपने थाना क्षेत्रों में अच्छे से गश्ती करेंगे तो चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा. शंभू गुप्ता ने सड़क हादसों व नशाखोरी के खिलाफ वृहद अभियान चलाने को कहा. उन्होंने खरसावां कुचाई व दलभंगा के प्रभारी से कहा डीजीपी के यहां से पोस्तों को खेती पर 15 फरवरी तक खेती को नष्ट करने का निर्देश दिया गया है. इसलिए 15 फरवरी से पहले पोस्तो की खेती को पूरी तरह से नष्ट करने का निर्देश दिया.
