सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला के संजय ग्राम में 52.86 करोड़ की लागत से बन रहे सरकार के महत्वाकांक्षी एक सौ बेड के सरकारी हॉस्पिटल पर अपराधियों की कुदृष्टि लग रही है. गुरुवार की शाम एक बोलेरो से पहुंचे 5 अपराधकर्मियों साइट पर तीन कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की. और साप्ताहिक मजदूरी भुगतान के लिए रखे गए लगभग 10 लाख रुपए की लूटपाट कर चलते बने.
इस दौरान अपराधकर्मियों द्वारा साइट के स्टोर इंचार्ज हिमांशु कुमार, सुपरवाइजर रामचंद्र पंडित और साइट इंजीनियर सिद्धू के साथ मारपीट की गई. बाद में सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. वैसे पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
video
घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार पुलिस बल के साथ साइट पर पहुंचे. और सूचना के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी.
video
घटना की सूचना मिलने के बाद साइट पर पहुंचे साइट इंचार्ज भूषण कुमार राय ने बताया कि अपराधकर्मियों में एक श्यामलाल शामिल था. जिसकी पहचान साइट पर लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की गई है. श्यामलाल द्वारा साइट पर ट्रैक्टर इत्यादि सप्लाई का कार्य भी किया गया है. बावजूद इसके पूर्व में भी उसके द्वारा धमकी चमकी की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है. उन्होंने कहा है कि घटना में घायल हुए कर्मियों से जानकारी लेने के बाद इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाना में करने के साथ-साथ विभाग को भी की जाएगी.
बाईट
भूषण कुमार राय (साइट मैनेजर)
बताया जा रहा है कि अपराधकर्मी बनकर आए श्यामलाल का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है. और वह इससे पूर्व तीन बार जेल भी जा चुका है. बताया जा रहा है कि अपराध कर्मी श्यामलाल को सफेदपोश नेताओं का भी संरक्षण प्राप्त है.
बाईट
रामचंद्र पंडित (साइट सुपरवाइजर)
देखें cctv फुटेज