RAJNAGAR सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड के डूमरडीहा पंचायत अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय विक्रमपुर में कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजित की गई. जहां कुल 100 लोगों ने कोरोना का टीका लिया. जिसमें 18 वर्ष से ऊपर सभी महिला, पुरुष एवं बुजुर्गों को कोरोना का टीका दिया गया. वहीं विक्रमपुर में वैक्सीन के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखा गया. बता दें कि कुछ महीनों पहले राजनगर प्रखंड के एक दो पंचायत ऐसे थे जहां लोग वैक्सीन के प्रति जागरूक नही थे, और वैक्सीन लेने से भयभीत होते थे, लेकिन प्रखंड क्षेत्र में वैक्सीन के प्रति जागरूकता और प्रचार- प्रसार से लोगों में जागरूकता फैली, जिसका परिणाम इन दिनों देखा जा रहा है. और अब टीकाकरण शिविर में लोग स्वंय ही वैक्सीन लेने पहुंच रहें है, और वैक्सीन ले रहें है. इसका असर डूमरडीहा पंचायत के विक्रमपुर नव प्रथमिक विद्यालय में लगे टीकाकरण शिविर में देखने को मिला. जहां लोग उत्साहित होकर टीका लेने पहुंचे और गुरुवार को कुल 100 लोगो ने कोरोना का टीका लिया. वहीं इस शिविर को सफल बनाने में एएनएम सीमा मार्डी, एपीडब्लू नरेन्द्र मार्डी, सीएचओ शोभा कुमारी, सहिया शकुंतला महतो, सेविका कंचन कुमारी, नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व प्रखंड समन्वयक कृष्णा चंद्र महतो, गणेश महतो, रामचंद्र महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा.

