सरायकेला: पड़ोसी जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या पर सरायकेला डीसी अरवा राजकमल ने चिंता जताई है. उन्होंने जिले के सभी 19 कोविड जांच केंद्रों पर फिर से कोविड टेस्ट शुरू करने का आदेश जारी किया है. साथ ही जिलेवासियों को कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है.
सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने बताया कि सभी 19 केंद्रों पर प्रतिदिन 1500 लोगों के सैंपल लेने का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें सदर अस्पताल सरायकेला में 150, सरायकेला ग्रामीण क्षेत्रों में 150, खरसावां में 150, राजनगर में 250, कुचाई 100, चांडिल 150, ईचागढ़ 100, नीमडीह 100 और गम्हरिया प्रखंड में 350 व्यक्तियों का प्रतिदिन कोविड जांच करने का लक्ष्य निर्धारित है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि कल से शुरू हुए कोविड जांच में पहले दिन 167 लोगों की जांच पूरे जिले में हुई है जो लक्ष्य रखा गया है उसका महज 5 फीसदी ही जांच हुआ है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन