सरायकेला: कोरोना से सरायकेला खरसावां जिले में वर्ष 2020 व 2021 में कुल 68 लोगों की मौत हुई थी. सरकार के निर्देश पर इन सभी को 50- 50 हजार रुपए मुआवजा मिलेगा जिसको लेकर विभाग द्वारा इसकी पहल शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृतकों की सूची तैयार कर आपदा प्रबंधन विभाग को भेज दी गई है. आपदा प्रबंधन विभाग सूची सरकार को भेजेगा. वहां से मुआवजा के लिए आवंटन मिलेगा. बताया गया कोरोना के पहली व दूसरी लहर में जिले में 68 लोगों की मौत हुई थी. इन मृतकों के परिजनों को सरकार के निर्देश पर 50- 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाना है. इसी कड़ी में सभी मृतकों की सूची उपलब्ध करायी गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सूची के आधार पर सत्यापन करते हुए मुआवजा मिलेगा. इस संबंध में जिले के एडीसी सुबोध कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देश पर कोरोना से मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की पहल शुरू की गई है. जिले में कोरोना के पहली व दूसरी लहर में मरने वाले लोगो की सूची में मो शाह (40), राम सिंह (51), यु के मिश्रा (78), लखी देवी (88), विष्णुपद दास (68), सुचित्रा कुमारी (26), भूतनाथ महतो (60), भीष्म देव कुमार (30), सुधांशु शेखर आचार्य (74), केसी प्रमाणिक (72), लंबो पूर्ति (70), मनोज सरदार (35), रामनरेश चौधरी (63), तारणी साह घोष (73), रेणु देवी (72), पवन कुमार सिंह (58), जोगेश्वर नायक (65), जयंती देवी (60), शिल्पी कुमारी (38), प्रोमिला दास (62), अजीत सिंह मुंडा (50), सुचित रंजन महतो (29), जयप्रकाश (39), धर्मपदो मुखी (35), फुलेश्वरी महतो (42), अजय शर्मा (27), आशा झा (60), मुरारी पति (32), कुनी सरदार (60), जीतेंद्र महतो (46), दीपक कुमार मन्ना (45), चतुर्भुज मंडल (65), दुलाली कुमारी (76), दिलीप साहु (42), गणेश कुंभकार (50), झमक कुमार (26), हरिचरण हाईबुरू (65), सोनाराम सोरेन (48), अभिनव सिन्हा (40), जगदीश दारोगा (46), संजय कुमार महतो (45), राजेंद्र कुमार (45), भुनेश्वरी दास (60), प्रकाश गोस्वामी (50), आशुतोष महतो (48), हरेलाल महतो (55), लखिन सिंह मुंडा (65), बादुला कुदादा (45), कर्मा महतो (38), बहादुर गोडसेरा (55), कुनी बानरा (78), मलय लोहार (47), जयनंदन प्रसाद सिन्हा (59), आरती देवी (70), दिलीप पॉल (48), असमा बेगम (30), दशरथ महतो (90), शांति गोप (24), जवाहरलाल महतो (85), मधुसुदन महापात्र (67), निर्मल प्रसाद (51), धुरज्योती प्रसाद सिंह (73), मनोज कुमार (36), डिवार हेम्ब्रम (65), बासेत मार्डी (66), नरेश बहादुर (65), श्रीमती मुंडा (47) और काशी नाथ सरदार (66) शामिल है.
Monday, January 20
Trending
- jamshedpur-mtmh-employees-union-election जमशेदपुर: मेहरबाई टाटा मेमोरियल इम्पालाईज यूनियन की आम सभा संपन्न, सातवीं बार राकेश्वर पाण्डेय बने अध्यक्ष; बीके डिंडा चुने गए महामंत्री
- chandil-birigoda-tusu-melaचांडिल: बिरीगोड़ा टुसू मेला में उमड़ा लोगो का जनसैलाब; विधायक सविता महतो ने फीता काटकर किया संस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन
- kharsawan-akarhini-blood-donation-camp खरसावां: आकर्षणी में स्वैच्छिक मेगा रक्तदान शिविर 22 को; तैयारी जोरों पर
- kuchai-helth-fair कुचाई: प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन, 508 लोगों ने कराया स्वास्थ्य जांच
- khuntpani-swasthya-mela खूंटपानी: प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला 22 जनवरी को, तैयारी जोरों पर
- saraikela-free-coching सरायकेला: जिप अध्यक्ष ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए खोला फ्री कोचिंग सेंटर
- sahara-india-news रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय के फरमान के बाद सकते में सहारा के निवेशक; राज्य के दर्जनों कार्यालयों में लटके ताले; सीआरसी पोर्टल के वेरिफिकेशन का काम प्रभावित; दुमका के एसपी ने जारी किया नया आदेश; बाकी जिलों में क्यों नहीं ?
- saraikela-accident सरायकेला: खाना खा कर ऑफिस लौट रहे डीसी ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर की बाइक से टकराया बैल; गंभीर