सरायकेला/Pramod Kumar Singh : सरायकेला थाना अंतर्गत गुढ़ाटोला में 2 मार्च 2020 को जगरू महतो की हत्या के मामले में मंगलवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश ने सुनवाई करते हुए दोषी सारुल महतो आईपीसी की धारा 302 में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं पांच हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है. जुर्माना नहीं दिए जाने पर 6 माह का अतिरिक्त कारावास आरोपी को भुगतना होगा.
इसके अलावा आईपीसी की धारा 201 में दोषी पाते हुए सारुल महतो को 3 साल का कारावास एवं तीन हजार जुर्माना की सजा सुनाई गई है. जुर्माना नहीं देने पर आरोपी को तीन माह का अतिरिक्त कारावास आरोपी को भुगतना होगा. बता दे कि सरायकेला थाना अंतर्गत गुढा टोला में 2 मार्च 2020 को जगरू महतो की हत्या सारुल महतो द्वारा कुल्हाड़ी से पीट-पीट कर कर दी गई थी. मामले में जगरू महतो के सास मानी महतो द्वारा थाना में सारूल महतो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था.