सरायकेला: रविवार को बगैर वारंट के विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए गम्हरिया थाने की पुलिस ने अन्ना फैमिली रेस्टोरेंट के संचालक बी रामा कृष्णा शर्मा को उसे आदित्यपुर थाना परिसर से ट्रैप कर हिरासत में लिया था, जिसे सोमवार को सीजेएम कोर्ट ने जमानत दे दी, क्योंकि शिकायत कर्ता को किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं थी.
क्या है पूरा मामला
दरसल शिकायतकर्ता दीनबंधु मंडल और बी रामा कृष्णा शर्मा के बीच 6.70 लाख रुपए के लेनदेन का मामला 2021 से चल रहा था. दोनों ने बिजनेस में पैसे लगाए थे. किसी कारणवश रामा पैसे नहीं चुका सका उसके एवज में दीनबंधु मंडल को चेक दिया था जो बाउंस हो गया था. इस बीच रामा का उसकी पत्नी के साथ विवाद हो गया और कोर्ट कचहरी के चक्कर में पड़ गया. बतौर दीनबंधु जब चेक बाउंस कर गया तब उन्होंने कोर्ट में केस कर दिया. उनकी मंशा रामा को जेल भिजवा ना नहीं बल्कि अपने पैसे वापस लेना था. इस बीच दीनबंधु मंडल को रामा कृष्णा शर्मा द्वारा 2 लाख रुपए नगद चुकाए गए और और दो लाख रुपए का एक पोस्ट डेटेड चेक दिया गया जिसे रामा के मित्र विजय कुंभकार ने दिया जिसे दिसंबर 2023 में क्लियर होना था. दोनों पक्षों के बीच 6 मार्च 2023 को एक समझौता हुआ था. जिसे रामा के वकील ने कोर्ट में प्रस्तुत न करके बड़ी गलती कर दी. इस बीच दीनबंधु महतो का दुर्घटना में पैर टूट गया और वे अपने गांव चले गए.
इधर कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए जांच अधिकारी द्वारा बी रामकृष्ण शर्मा को नोटिस किया जा रहा था, मगर रामा उसे यह सोचकर नजरअंदाज करता कि उसका समझौता जब हो ही गया है तो उनका वकील सब देख लेंगे. इस बीच पिछले दिनों एसडीपीओ ने थाना निरीक्षण के क्रम में लंबे समय से पेंडिंग केसों के निस्तारण को लेकर जांच अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई थी जिसमें सख्त हिदायत दिया गया था कि सभी लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. उसी आदेश के तहत रामा की तलाश में आईओ चंदन कुमार जुट गए और उसे ट्रैप कर हिरासत में ले लिया. हालांकि इस बीच समझौते का पेपर जांच अधिकारी को दिखाया गया मगर उन्होंने एक ना सुनी और रामा कृष्णा शर्मा को कस्टडी में लेकर सोमवार को न्यायालय पहुंचे. इस बीच शिकायतकर्ता दीनबंधु मंडल भी कोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने समझौते के तहत हुए इकरारनामा पर अपनी सहमति जताई जिसे सीजेएम ने स्वीकृत कर लिया और बी रामा कृष्णा शर्मा को जमानत दे दी.
मुझे साजिश के तहत जलील किया गया: बी रामा कृष्णा शर्मा
अपने साथ हुए नाटकीय घटनाक्रम और मीडिया ट्रायल पर बी रामा कृष्णा शर्मा ने दु:ख जताते हुए कहा कि वे भी एक मीडिया संस्थान में डायरेक्ट हैं. हमने आजतक पुलिस एवं कानून का सम्मान किया है. जिस तरह से उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया गया है इस पर मैं अपने अधिवक्ताओं से रायशुमारी कर रहा हूं जरूरत पड़ी तो कानूनी करवाई करूंगा. उन्होंने बताया कि दीनबंधु मंडल एवं उनके बीच पैसों का लेनदेन था. मैं भगोड़ा नहीं था. यदि भगोड़ा होता तो अभी 1 माह पूर्व ही मैंने अपना रेस्टोरेंट सरायकेला में खोला है. मेरी पत्नी के साथ चल रहे विवाद में मैं महीने में दो डेट सरायकेला कोर्ट में अटेंड करने आता हूं. किसी प्रकार का कोई धोखाधड़ी या जालसाजी मेरे द्वारा नहीं किया गया है. पूरे प्रकरण में मीडिया कर्मियों द्वारा मेरा पक्ष नहीं लेना दुर्भाग्यपूर्ण है. उससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण जब मुझे कस्टडी में लिया गया तो बगैर थाने की अनुमति से मेरी तस्वीर निकाली गई, जबकि नियमतः पुलिस यदि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेरे अपराध बताती तब खबर प्रकाशित करनी चाहिए थी. मेरी तस्वीर को मीडिया कर्मियों द्वारा इस तरह से दुष्टप्रचारित किया गया कि मैं आतंकवादी या माफिया हूं. मेरे रेस्टोरेंट के उद्घाटन पर भी सवालिया निशान उठाए गए हैं. मेरा उन मीडिया कर्मियों एवं संस्थानों से सवाल है कि क्या किसी बड़े अधिकारी द्वारा व्यवसायिक प्रतिष्ठान का उद्घाटन अपराध की श्रेणी में आता है ? मैं माननीय कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं. फिलहाल मेरे साथ हुए घटनाक्रम को लेकर मैं व्यथित हूं, मगर इतना जरूर है कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं मेरे छवि को खराब करने वाले वैसे तमाम मीडिया कर्मियों एवं संस्थानों के खिलाफ में कानूनी नोटिस भेजूंगा मेरे वकील इस पर विचार कर रहे हैं.
खरसावां विधायक पहुंचे अन्ना फैमिली रेस्टोरेंट
खरसावां विधायक दशरथ गगराई सोमवार को अपने समर्थकों के साथ अन्ना फैमिली रेस्टोरेंट पहुंचे. जहां उन्होंने भोजन का लुफ्त उठाया और बी रामा कृष्णा शर्मा को जमानत मिलने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने रेस्टोरेंट में बने व्यंजनों की जमकर सराहना की. साथ ही कहा कि इस मार्ग पर इस तरह का लजीज व्यंजन मिलना काफी राहत भरा है. घनी आबादी से दूर जिला मुख्यालय से सटे होने के कारण यहां लोग बड़े चाव से लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते हैं. उन्होंने दोबारा रेस्टोरेंट में आने की बात कही.