सरायकेला (प्रमोद सिंह) आदित्यपुर निवासी ईचागढ़ के पूर्व विधायक मलखान सिंह के साले कन्हैया प्रसाद सिंह हत्याकांड में उनके पुत्री अपर्णा सिंह की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी. अपर्णा सिंह द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार की अदालत में जमानत की अर्जी दाखिल की गयी थ.
सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा अपर्णा की जमानत पर विचार करते हुए उसे खारिज कर दिया गया.
जानकारी हो कि 29 जून की रात 10 बजे के आसपास पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के साला कन्हैया प्रसाद सिंह की हत्या उनके घर पर कर दी गयी थी. इस संबंध में कन्हैया प्रसाद सिंह की पत्नी अर्चना सिंह द्वारा आदित्यपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी के अनुसार 29 जून की रात 10 बजे तीन संदिग्ध व्यक्ति कन्हैया प्रसाद सिंह के आवास पर पहुंचे और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. हत्यारों ने गोली चलाने के बाद चापड़ से भी कन्हैया प्रसाद पर हमला किया था. मामले का जिला पुलिस ने खुलासा करते हुए इस मामले में उनके पुत्री अपर्णा सिंह, राजवीर सिंह एवं निखिल गुप्ता को गिरफ्तार कर सरायकेला जेल भेजा था.
आदित्यपुर के संतोष पांडेय हत्याकांड में धीरज कुमार को आजीवन कारावास
उधर एक अन्य मामले पर सुनवाई करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार की अदालत ने आदित्यपुर के संतोष पांडेय हत्याकांड की सुनवाई करते हुए दोषी धीरज कुमार सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. अदालत द्वारा भादवि की धारा 302 में दोषी पाते हुए 5000 अर्थदंड भी लगाया गया है. अर्थदंड नहीं चुकाने की स्थिति में दोषी को छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा.
विदित हो कि आदित्यपुर थाना में 6 मार्च 2021 को मांझी टोला निवासी मृतक संतोष पांडे की पत्नी अनीता देवी द्वारा उसी टोला के धीरज सिंह पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. अनीता देवी ने बताया था कि 5 मार्च 2021 की दोपहर 12 बजे बगल का रहनेवाला धीरज कुमार सिंह घर आया तथा संतोष पांडे को अपने साथ बुलाकर ले गया. थोड़ी देर बाद अनीता के पुत्र आयुष ने बताया कि धीरज द्वारा उसके पिता संतोष के साथ मारपीट की जा रही है. अनीता ने भट्ठा जाकर देखा तो उसके पति को धीरज कुमार सिंह द्वारा पत्थर तथा लात- घूंसों से पीटा जा रहा था. उसने आसपास के लोगों को आवाज दी तो धीरज वहां से फरार हो गया.
स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल संतोष पांडेय को एमजीएम जमशेदपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दूसरे दिन 6 मार्च की सुबह 11.30 बजे मौत हो गयी.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन