सरायकेला/ Pramod Singh उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिला में हुए अधिवक्ताओं के साथ लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को जमशेदपुर और सरायकेला कोर्ट के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में काला बिल्ला लगाकर कार्य किया.
इस मामले में झारखंड राज्य बार काउंसिल द्वारा 2 सितंबर को सभी जिला बार संघ को एक चिट्ठी भी दी गई थी जिसमें काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करने की बात की गई थी. इधर, सरायकेला जिला बार एसोसिएशन ने राज्य सचिव के पत्र लिखकर अपनी मांगों को रखा.
पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि उत्तरप्रदेश में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों और दंडाधिकारी पर कानूनी कार्रवाई की जाए वहीं अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए “एडवोकेट प्रोटक्शन एक्ट” को जल्द से जल्द लागू किया जाए.
एसोसिएशन ने मांग की है कि सरायकेला कोर्ट में साल 2005 में बम मारकर कैदी सावन केराई की हत्या और जमशेदपुर कोर्ट में क्लर्क पर जानलेवा हमले के बाद सरायकेला जिला कोर्ट सहित झारखंड से सभी कोर्ट में 24 घंटा सुरक्षा उपलब्ध करवाया जाए.