सरायकेला/ Pramod Singh सिविल कोर्ट के कर्मी शिशिर झा गुरुवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन- फानन में उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें गहन चिकिस्ता कक्ष में रखा है. फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

इधर सूचना मिलते ही पीडीजे विजय कुमार, एडीजेएम सरायकेला एसके पिंगुआ, एसडीजेएम चांडिल अमित प्रकाश बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, कोर्ट कर्मी दयानंद प्रसाद एवं गोविंद टीएमएच पहुंचे और घायल कर्मी का हाल जाना. सभी ने मौके पर मौजूद श्री झा के परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया.
इसकी जानकारी देते हुए जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि गुरुवार को श्री झा कोर्ट का काम निपटाकर मोटरसाइकिल से सरायकेला से आदित्यपुर अपने घर लौट रहे थे. तभी शाम करीब 5:30 बजे के आसपास उनकी अन्य मोटरसाइकिल सवार के साथ टक्कर हो गयी. जिसमें वे बुरी तरह से घायल हुए हैं. उनके सर में चोटें आई हैं. डॉक्टरों ने 24 घंटे तक ऑब्जरवेशन में रखा है.
