सरायकेला/ Pramod Singh जमशेदपुर सिविल कोर्ट में पेशकार पर हुए जानलेवा हमले के बाद सरायकेला जिला व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शनिवार की शाम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने पूरे सिविल कोर्ट एरिया का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का निर्देश दिया है.
मुख्य गेट, वॉच टावर एवं कोर्ट हाजत में तैनात सुरक्षा बलों को कोर्ट परिसर में आने जाने वालों की और अधिक बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने निरीक्षण के दौरान कहा कि जांच में पुलिसकर्मी किसी तरह की कोताही नहीं बरतें. सभी लोगों की प्रॉपर जांच होनी चाहिए.
पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया अब कोर्ट परिसर में कोई भी आने- जाने वाले की जांच में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. कोर्ट की सुरक्षा को लेकर जल्द ही बार एसोसिएशन के साथ एक बैठक होगी, बैठक में न्यायालय में सुरक्षा को लेकर अधिवक्ताओं से भी विचार विमर्श किया जाएगा.