सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन- 2022 के तीसरे चरण मतदान के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देश पर आगामी 31 मई 2022 को होने वाले मतगणना कार्यों के निमित्त प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अपर उपायुक्त सहित निर्वाची पदाधिकारी व मुख्य प्रशिक्षकों की उपस्थिति में नृपराज उच्च विद्यालय सरायकेला में में 104 मतगणना सुपरवाइजर, 208 मतगणना सहायक को मतगणना से संलग्न कार्य एवं दायित्व आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया.
प्रशिक्षण के दौरान नोडल पदाधिकारी के द्वारा मतदान कर्मियों को बिना किसी भय व दबाव के स्वतंत्र तथा निष्पक्ष रूप से नियमानुकूल अपने कर्तव्यों का संपादन करने के अलावे मतगणना कक्ष में अनुशासन एवं व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. इस प्रशिक्षण कार्यशाला में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र हेतु नामित सामान्य प्रेक्षक संजय कुमार उपस्थित हुए, इस दौरान उन्होंने मतगणना कार्यों को संपादित करने से जुड़ी बिंदुवार जानकारी देते हुए मतगणना सुपरवाइजर एवं सहायक को मतपेटी खोलने, डाले गए मतों का प्रपत्र से मिलान, मतगणना परिणाम की घोषणा, गिनती किए हुए मतपत्रों व प्रपत्रों में भरे गए मतगणना संबंधी आंकड़े एवं अन्य कागजात को सील बंद करके रखने, पद एवं अभ्यर्थी वार मतपत्रों को व्यवस्थित रखने सहित अन्य सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया गया.
विदित रहे कि जिला अंतर्गत तृतीय चरण के तहत मतदान कार्य पूर्ण होने के उपरांत आगामी मंगलवार, 31 मई 2022 को मतगणना कार्य संचालित करने के लिए मतगणना स्थल के रूप में काशी साहू कॉलेज सरायकेला अधिसूचित है. जहां सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है. बताते चले कि काशी साहू कॉलेज सरायकेला में मतगणना कार्य हेतु अलग अलग कमरों/ परिसर में केंद्र बनाई गई है. जहां सरायकेला प्रखंड के लिए 14 टेबल, कुचाई प्रखंड के लिए 14 टेबल, खरसावां प्रखंड के लिए 14 टेबल, राजनगर प्रखंड के लिए 22 टेबल एवं गम्हरिया प्रखंड के लिए 23 टेबल पर राउंड वाइज मतगणना कार्य संपादित किए जाएंगे.