सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की मतगणना मंगलवार सुबह से ही सरायकेला के काशी साहू कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है. जहां कुचाई भाग 7 का चौथे राउंड की गिनती समाप्त हो चुका है. पहले राउंड से ही आगे चल रहे धर्मेंद्र सिंह मुंडा की बढ़त बरकरार है.
चौथे राउंड की समाप्ति तक कुल 10597 मतों की गिनती समाप्त हो चुकी है. इनमें से 1155 मत अमान्य घोषित किए गए हैं. चौथे राउंड की समाप्ति पर धर्मेंद्र सिंह मुंडा को कुल 3243 मत प्राप्त हुए हैं. वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जिंगी हेंब्रम से 1406 मतों से आगे चल रहे हैं. जिंगी हेंब्रम को कुल 1837 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि तीसरे स्थान पर मान सिंह मुंडा है उन्हें 1717 मत मिले हैं.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन