झारखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के तृतीय चरण के मतदान में गम्हारिया प्रखण्ड अंतर्गत यशपुर पंचायत में श्रीमती पार्वती सरदार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विमला मूर्मू को 158 मतों से पराजित कर मुखिया पद पर कब्जा जमा लिया है. दूसरे स्थान पर रहीं विमला मूर्मू पंचायत के पूर्व मुखिया रामू मूर्मू की पत्नी हैं.
विदित हो कि पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया पार्वती सरदार जिले के पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार की धर्मपत्नी हैं. श्रीमती सरदार की जीत में सोनू सरदार की क्षेत्र में पैठ और छवि का जबरदस्त लाभ मिला है. श्री सरदार पारा शिक्षक संगठन के अलावा भी विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं और समाजसेवा के लिए लगातार जमीनी स्तर पर आमजनों से जुड़े हुए हैं. सीधे तौर पर राजनीति से जुड़े नहीं होने के बावजूद पूरे क्षेत्र में एक सर्वमान्य समाजसेवी और लीडर के तौर पर उनका जो कद है उसी का लाभ पार्वती सरदार को मिला है.
चुनाव परिणाम आने के बाद श्रीमती सरदार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी जीत पूरे क्षेत्र की जनता की जीत है. यशपुर पंचायत में नशामुक्ति एवं महिला सशक्तिकरण उनकी प्राथमिकता रहेगी. प्राप्त जनादेश के साथ पंचायत में बुनियादी सुविधाओं की सुलभता, सरकारी योजनाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार एवं कृषि में संपन्नता आदि सुनिश्चित करने के साथ ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनका लक्ष्य है. यशपुर पंचायत में विकास की वृहत् लकीर खींचते हुए पंचायत को पूरे राज्य भर में एक मॉडल पंचायत के तौर पर स्थापित करना है. इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे.