सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत तृतीय चरण की मतगणना हेतु काशी साहू कॉलेज सरायकेला में बनाए गए मतगणना केंद्र में कड़ी सुरक्षा में मतों की गिनती जारी है.
विज्ञापन
पहले राउंड की गिनती में खरसावां भाग 08 से बसंती गागराई आगे चल रही हैं, उन्हें 2186 मत मिले हैं. सावित्री बानरा 1188 मतों के साथ दूसरे और सुप्रिया हांसदा 135 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. कुल मत 3953 पड़े हैं इनमें से 224 मत अमान्य घोषित हुए हैं.
विज्ञापन