सरायकेला: जिले में मंगलवार को 1358 सैंपल जांच में 14 नए करोना मरीज पाए गए हैं. इसी के साथ जिले में कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. जिनमे 14 मरीज गम्हरिया एवं 07 मरीज चांडिल प्रखंड, नीमडीह 01, 6 सरायकेला प्रखंड के है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि सभी संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन में रखा गया है. उन्होंने बताया, कि मंगलवा को मिले कोरोना संक्रमित मरीज 6 गम्हरिया प्रखंड, नीमडीह 01, 01 चांडिल प्रखंड, 4 सरायकेला प्रखंड, खरसावां 01, राजनगर प्रखंड के 01 से हैं.
सिविल कोर्ट में मिले दो नए कोरोना संक्रमित मरीज, मचा हड़कंप
इधर सिविल कोर्ट में मंगलवार को जांच के दौरान कोरोना के दो नए संक्रमित मरीज मिले हैं. कोर्ट परिसर में कोरोना मरीज मिलने से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. इसके बाद पूरे सिविल कोर्ट को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सील करते हुए सैनिटाइजेशन प्रारंभ कर दिया गया है. सिविल कोर्ट परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आने- जाने वाले सभी लोगों का कोरोना का जांच किया जा रहा है. इस दौरान मंगलवार को 204 लोगों का जांच किया गया है. वहीं सरायकेला नगर क्षेत्र के अंतर्गत बिरसा चौक को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. सोमवार को जांच के दौरान बिरसा चौक में रहने वाला एक 32 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था. स्वास्थ्य विभाग के पत्र के आलोक में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए नगर क्षेत्र के बिरसा चौक में कंटेनमेंट जोन बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.