जिले में संक्रमित का आंकड़ा पहुंचा 6296,अब तक 5302 मरीज हुए हैं स्वस्थ
सरायकेला जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जांच जिस रफ्तार से हो रही है, उसी रफ्तार से संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है. तमाम कोशिश और जागरूकता के बाद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं.
बुधवार को 58 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. बुधवार को 1135 सैंपल की जांच गई. जिसमें 58 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. जिससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6296 तक पहुंच गई. जिले में अब तक कुल कोरोना जंग जीतने वालों की संख्या 5302 हो गई. सीएस हिमांशु भुषण बरवार ने बताया, कि जिले में बुधवार को 58 संक्रमित मिले है. सिविल सर्जन ने बताया, कि बुधवार तक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6296, तक पहुंच गई. जिले में अबतक 56 की मौत हुई है.
वर्तमान जिले में 938 कोरोना संक्रमित मरीज हैं सभी का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया, कि जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण से 103 मरीज स्वस्थ हुए है.
सरायकेला- 18
खरसावां- 04
राजनगर -06
कुचाई- 05
चांडिल- 02
इचागढ़ – 00
नीमडीह- 01
गम्हरिया 22