सरायकेला जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के साथ-साथ संक्रमण से हो रही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. इसी के साथ कोरोना संक्रमण से जिले में बुधवार को तीन और लोगों की मौत हो गई है.
इसके साथ कोरोना संक्रमण से जिले में मरने वालों की संख्या कुल 56 हो गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ जुझार माझी ने बताया, कि मरने वाले तीनों ही व्यक्तियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से कोरोना जांच कराया गया था. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाज के दौरान सीआर फैल्यूअर के कारण तीनों की मौत हो गई है.
मरने वालों में खरसावां प्रखंड से एक 70 वर्षीय महिला है, जिसे बीते 9 मई को डेडीकेटेड कोविड हेल्प सेंटर कुचाई में भर्ती कराया गया था. इसी प्रकार मरने वाला दूसरा व्यक्ति गम्हरिया प्रखंड से 48 वर्षीय पुरुष है.
जिसे बीते मंगलवार को ईएसआईसी हॉस्पिटल आदित्यपुर में भर्ती कराया गया था, और तीसरा सरायकेला प्रखंड से 30 वर्षीय महिला है. जिसे बीते मंगलवार को सदर अस्पताल सरायकेला में भर्ती कराया गया था.
जहां संबंधित अस्पतालों में बुधवार को उनकी मौत हो गई. इसके साथ ही कोविड-19 डेड बॉडी डिस्पोजल क्राइटेरिया के तहत तीनों मृतकों का उनके संबंधित प्रखंडों में अंतिम संस्कार कर दिया गया है.