सरायकेला (Bipin Varshney) जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने जानकारी देते हुए बताया की जिले मे बुधवार को 180 कोविड सैंपल टेस्ट (RAT, RTPCR, TRUNET ) मे 02 नए संक्रमित मरीज मिले है, उपायुक्त ने इस सम्बन्ध मे जिले वासियो से अपील करते हुए कहां कि कोविड संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक ऐतिहात का पालन करते हुए अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों का ख्याल रखें.
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अगर सर्दी, जुकाम, बुखार, थकान, पेट मे दर्द जैसे लक्षण पाए जाते हैं तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र मे आकर कोविड टेस्ट कराए ताकि सममय संक्रमण का इलाज किया जा सके. बताते चले कि बुधवार को पाए गए 02 संक्रमित मरीज मे से 01 मरीज सरायकेला प्रखंड एवं 01 मरीज राजनगर प्रखंड से है. जिन्हे डॉक्टर्स के देखरेख मे चिकित्सीय सहायता/ उपचार प्रदान की जा रही है.