सरायकेला/ Pramod Singh जमशेदपुर के बाद सरायकेला- खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड में भी कोरोना विस्फोट हुआ है. गुरुवार को चांडिल स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली 125 छात्राओं की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया, जांच के क्रम में विद्यालय की 18 छात्राओं का सैंपल का रिजल्ट पॉजिटिव निकला है.
बड़ी संख्या में छात्राओं का सैंपल पॉजिटिव निकलने के बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया है. सभी को कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है.
इस संबंध में चांडिल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एचएस शेखर ने बताया कि जांच के क्रम में 18 छात्राओं का सैंपल पॉजिटिव मिला है. उन्होंने बताया कि किसी भी छात्रा में किसी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए हैं, लेकिन उनका सैंपल का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने बताया कि सभी छात्राओं को छात्रावास में ही आइसोलेशन पर रखा गया है. सभी को दवाई मुहैया करा दी गई है. सात दिनों के बाद सभी छात्राओं की फिर से जांच की जाएगी. उन्होंने छात्राओं के साथ आम लोगों को भी सतर्कता बरतने की अपील की है.
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने जानकारी देते हुए बताया की जिले मे आज 372 कोविड सैंपल टेस्ट में 18 संक्रमित मरीज मिले है जो कि सभी कस्तूरबा गाँधी विद्यालय, चांडिल की छात्रा है. जिनकी उम्र 12 से 18 वर्ष के बीच है जिन्हे डॉ. की देख रेख में होम आइसोलेशन में रखा गया है. उपायुक्त ने इस सम्बन्ध मे जिले वासियो से अपील करते हुए कोविड संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक ऐतिहातो का पालन करते हुए अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों का ख्याल रखने की बात कही है. इस सम्बन्ध मे उपायुक्त ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अगर सर्दी, जुकाम, बुखार, थकान, पेट मे दर्द जैसे लक्षण पाई जाती है तो वे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र में आकर कोविड टेस्ट कराएं ताकि सममय संक्रमण का इलाज किया जा सके.