सरायकेला/ Ajay Mahato जिला कांग्रेस सोशल मीडिया समन्वयक विनय मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्टेट चेयरमैन गजेंद्र सिंह को अपना इस्तीफा भेज दिया है. विनय मिश्रा ने अपने त्यागपत्र में लिखा कि पिछले एक माह से नस के प्रॉब्लम के कारण मेरा तबीयत खराब है. पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है तबीयत खराब होने के कारण इसका निष्पादन सही तरीके से नहीं कर पाऊंगा, इसी कारण से मैं अपने पद से त्यागपत्र दे रहा हूं.

विज्ञापन
वही श्री मिश्रा ने इसकी प्रतिलिपि चेयरपर्सन सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म सुप्रिया श्रीनेत, झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक आलमगीर आलम एवं झारखंड सोशल मीडिया प्रभारी अभय तिवारी को भी भेजा है.

विज्ञापन