सरायकेला: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की हुई मौत मामले के विरोध में सोमवार को कांग्रेस द्वारा सरायकेला- खरसावां जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए यूपी सरकार व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष छोटेराय किस्कु द्वारा किया गया. इस दौरान कांग्रेस के सभी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व केन्द्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगाए गए. कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष छोटेराय किस्कु ने कहा, कि यह घटना अत्यंत निंदनीय है. केंद्र और यूपी सरकार किसान विरोधी है इसका प्रमाण इस घटना से मिल रहा है. उन्होंने कहा कि किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा पहले से ही केंद्र सरकार का विरोध किया जा रहा है परंतु अब किसानों के साथ हो रहे ऐसे अत्याचार के बाद पार्टी द्वारा अब उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है. उन्होंने कहा केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र अभिषेक मिश्रा द्वारा किसानों पर कार चढ़ा दी गई जिससे किसानो की मौत हो गयी. इसकी जितनी निंदा की जाए कम होगी मौके पर फुलकांत झा, डोमन महोत, देवनाथ सरदार, रूईदास सत्यकिंकर, लाल बाबू सिंहदेव, राज बागची, राहुल, कृष्ण, साजिद, धनपति, धर्मेंद्र व मनोज आदि कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Sunday, January 19
Trending
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल
- gadhwa-police-action गढ़वा: अवैध गांजा की खेती के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; भारी मात्रा में गांजा के पौधे बरामद
- gaya-youth-jdu गया: सतीश पटेल ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद की संभाली कमान; कहा- पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को करेंगे खत्म video