सरायकेला/ Pramod Singh जय भारत सत्याग्रह यात्रा के तहत जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार को जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन जिला अध्यक्ष विशु हेंब्रम के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम मे मुख्य के रूप कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव, सरायकेला विधान सभा प्रभारी परितोश सिंह एवं प्रदेश सचिव छोटेराय किस्कु उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विशु हेम्ब्रम ने कहा कि राहुल गांधी एवं कांग्रेस पार्टी की लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाना है. आज जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी लोकतंत्र को खत्म करने में लगे हैं, आने वाले दिनों में समस्या और बढ़ने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि आज आम जनता को मोदी सरकार ने अपने जाल में जकड़ लिया है. मोदी राज में बढ़ती महंगाई से जनता कराह रही है. कांग्रेस सरकार के समय चार वर्षों में मजदूरों का वेतन दोगुना बढ़ जाता था लेकिन मोदी सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल में मजदूरों के वेतन में केवल 69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि महंगाई कई गुणा बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में गैस सिलेंडर की कीमत 450 रुपये थी, आज उसकी कीमत 1142 रुपये हो गई है. 70 रुपए का सरसों का तेल 200 रुपए में बिक रहा है. जनता महंगाई की मार से त्रस्त है लेकिन जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं.
मुख्य अतिथि संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है. मोदी के राज्य में विपक्ष को बोलने नही दिया जाता है. राहुल गांधी ने सदन में एक ही सवाल किया था कि आडाणी के साथ प्रधानमंत्री का क्या सबंध है ? आडाणी के शैल कंपनी में 20 हजार करोड़ किसका है ? कोई जबाब नही मिलता है और माईक को भी बन्द कर दिया जाता है. देश मे पहली बार सत्ता पक्ष के लोग सदन को चलने नही दे रहे हैं. जो लोकतंत्र के लिए बड़े दुर्भाग्य की बात है.
कार्यक्रम में कैलाश महतो, जमील अशरफ बलन तशलीम नौशद, खिरोद सरदार, डोमन महतो, रामाशंकर पाण्डे, टुकुन भंज, सुकुमार गोराई, राजु चौधरी, मुबारक मोमिन, रिजवान खान, प्रदीप बारीक, विनोद प्रधान, स्वपन प्रधान, वैजन्ती बारी, सनीता सान, संगीता प्रधान, मिशीर बंसरियार, रीना सिंह, फुलो तामसुग, बलभद्र महतो, सुदाम बोदरा, कुनाल राम, सिद्धेश्वर उपाध्याच, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला अध्यक्ष मुकेश मादुईया रुईदास चाकी, प्रकाश महतो, रमेश बलमुचू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
video