सरायकेला: जिला कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसा हम नहीं बल्कि सरायकेला- खारसावां जिले के एक बड़े कांग्रेसी नेता का सोशल मीडिया में किया गया एक पोस्ट है जिसके बाद राजनीति के पंडितों के कान खड़े हो गए हैं.
दरअसल सरायकेला कांग्रेसियों का JAY CONGRESS ADITYAPUR के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप संचालित है जिसमें कांग्रेस के लागभग सभी छोटे- बड़े नेताओं के साथ मीडियाकर्मियों को भी जोड़ा गया है. इस ग्रुप के माध्यम से सूचनाओं एवं खबरों का आदान- प्रदान होता है. इसी ग्रुप में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और जिला कांग्रेस महासचिव खिरोद सरदार ने एक पोस्ट लिखकर सनसनी फैला दी है. श्री सरदार ने पोस्ट में लिखा है कि “कॉंग्रेस को कमजोर करने की कोशिश की जा रही” हालांकि उनके पोस्ट पर किसी तरह का कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आया है. हमारी टीम ने खिरोद सरदार से संपर्क करने का भी प्रयास किया मगर उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका. वैसे श्री सरदार के पोस्ट कई मायनों में अहम इसलिए भी है क्योंकि साराय केला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष का पोस्ट अभी खाली है. महिला नेत्री के यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद निवर्तमान जिलाध्यक्ष विशु हेम्ब्रम को पदमुक्त कर दिया गया है. कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार के जिम्मे कार्यभार सौंपा गया है. एसटी समुदाय में इसको लेकर विरोध है. खिरोद सरदार जिलाध्यक्ष की रेस में हैं. ऐसे में खिरोद का यह पोस्ट महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वैसे देखना यह दिलचस्प होगा कि खिरोद सरदार का यह पोस्ट क्या गुल खिलाता है.