सरायकेला (Pramod Singh) राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने 7 सितंबर से कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक 3500 किमी लंबी भारत जोड़ो पदयात्रा शुरू कर दी है. ज्ञात हो कि भारत को जोड़ने निकली यह यात्रा 12 राज्यों से होकर गुजरेगी और 150 दिन तक चलेगी.
जिस राज्य से यात्रा नहीं गुजर रही है, वहां पार्टी नेताओं को बूथ लेवल तक इस यात्रा के माध्यम से लोगों को जोड़ने का निर्देश दिया गया है. इसी के निमित गुरुवार को सरायकेला- खरसावां जिला मुख्यालय बूथ नम्बर 01 सरगीडीह ग्राम से भारत जोड़ो यात्रा का आरंभ किया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष छोटराय किस्कू, सांसद प्रतिनिधि विशु हेम्ब्रम, राज बागची, प्रेमेंद्र मिश्र, शिवा दास, मुकेश मुंदुईया, राहुल मुदी, अनामिका सरदार, रानी कलुण्डिया ने पदयात्रा का आगाज किया. नफरत को प्यार से हराने का संकल्प लिया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि विशु हेम्ब्रम ने कहा कि यह यात्रा जिले के 1050 बूथों तक पहुंचेगी.
हर प्रखंड में प्रभारी नियुक्त किये गए हैं. देश में राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ हो चुका है. इस यात्रा का मकसद भाजपा और नरेंद्र मोदी द्वारा देश में फैलाई जा रही नफरत को प्यार से हराने, हिन्दू मुस्लिम में बनाई गई दूरी को मिटाने और देश में भाईचारे और एकता का संदेश देना है. नरेंद मोदी और भाजपा सरकार ने पिछले आठ साल में देश में तोड़ने, बांटने, नफरत फैलाने और डर का माहौल बनाने काम किया है. देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी त्रस्त है. देश में आर्थिक असमानता पैदा कर दी गई है. एक देश के अंदर अमीर और गरीब के बीच आर्थिक खाई बन गई है. इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी जनता को यह अहसास कराना चाहती है कि हम उनके साथ खड़े हैं. देश में फैली नफरत और डर के माहौल को मिलकर कांग्रेस पार्टी के नीति और सिद्धांतों के बल पर मिटाने का काम करेंगे और एक खुशहाल देश के निर्माण के लिए हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई को एक सूत्र में पिरोने का काम करेंगे.