सरायकेला (Team Indianewsviral) अंततः लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे कांग्रेस के युवा तुर्क ब्रजमोहन सिंह ने बुधवार को पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है. फिलवक्त वे जिला आरटीआई सेल के जिलाध्यक्ष पद पर थे. नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए इसे बड़ा झटका के रूप में देखा जा सकता है.
बता दें कि यूथ कांग्रेस से राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले बृजमोहन सिंह ने 22 साल तक कांग्रेस के विभिन्न पदों पर अपनी सेवा दी. हाल के दिनों में पार्टी में उपेक्षा से बृजमोहन नाराज चल रहे थे. प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा है कि विगत 22 साल से कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करता रहा हूं. वर्तमान में सूचना अधिकार विभाग का जिला अध्यक्ष होने के नाते कांग्रेस के जिला एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है. जिससे हमारे आत्म सम्मान पर ठेस पहुंच रहा है. जो हम जैसे कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता के लिए कतिपय सहन योग्य नहीं है. मैं पद व कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं. आशा और विश्वास करता हूं मेरा त्यागपत्र स्वीकार करने की कृपा करें, ताकि मैं स्वतंत्र होकर समाज सेवा करता रहूं.
वहीं भविष्य की राजनीति के संबंध में पूछे जाने पर बृजमोहन ने कहा फिलहाल समाज सेवा करता रहूंगा. किसी पार्टी में जाने का कोई निर्णय नहीं लिया है. सूत्रों की अगर मानें तो कांग्रेस के और भी कई नेता पार्टी छोड़ सकते हैं. नगर निगम चुनाव से पहले पार्टी के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट रखना बड़ी चुनौती होगी.
Reporter for Industrial Area Adityapur