सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला- खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष विशु हेंब्रम एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में सरायकेला जिला मुख्यालय गुदड़ी बाजार स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह किया गया.
विज्ञापन
विदित हो कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वायनाड के सांसद राहुल गांधी की सदस्यता मोदी सरकार के द्वारा पिछले दिनों रद्द कर दिया था उसके विरोध स्वरूप आज पूरे देश भर में कांग्रेसी महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष संकल्प सत्याग्रह पर बैठे हुए हैं. जिसके आलोक में सरायकेला जिला के सैकड़ों कांग्रेसी भी रविवार को संकल्प सत्याग्रह में शामिल हुए.
video
सत्याग्रह स्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विशु हेंब्रम ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता अगर बहाल नहीं की गई तो आने वाले दिनों में सरायकेला- खरसावां जिले में जोरदार आंदोलन देखने को मिलेगा. राहुल गांधी का मकसद देश में लोकतंत्र को बचाना है. पार्टी के आह्वान पर संकल्प सत्याग्रह के लिए, यहां जिस तरह से लोग जुटे हैं, वह देश को एक संदेश देता है. केंद्र सरकार के इस फैसले से सरायकेला- खरसावां जिले वासियों में काफी आक्रोश है. कांग्रेस पार्टी अहिंसा में विश्वास रखने वाली पार्टी है लेकिन जरूरत पड़े तो पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संग्राम करने से पीछे नहीं रहेगी. पूरे सरायकेला जिला में मोदी सरकार के खिलाफ उलगुलान किया जाएगा. उन्होने कहा कि न्याय की इस लड़ाई में राहुल गांधी अकेले नहीं हैं, लाखों कांग्रेसी और करोड़ों लोग उनके साथ खड़े हैं. राहुल गांधी की अयोग्यता का मतलब लोकतंत्र को चोट पहुंचाना और खत्म करना है. हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं. यह हमारा शांतिपूर्ण सत्याग्रह है. आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. हम इस कार्रवाई (अयोग्यता) के खिलाफ कानूनी रूप से अपील करेंगे और कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी. राजनीतिक लड़ाई जारी रहेगी.
बाईट
विशु हेम्ब्रम (जिलाध्यक्ष)
वहीं कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अपने तुगलकी फरमान के तहत भारतीय कानूनों को धत्ता बताते हुए राहुल गांधी की सदस्यता को आनन- फानन में समाप्त करके अपने तानाशाह होने का परिचय दिया है. यह देश अहिंसा में विश्वास रखने वाला गांधी का देश है. इस देश में किसी भी तानाशाह के लिए कोई स्थान नहीं है. मोदी सरकार राहुल गांधी से डरी हुई है जिसके आलोक में उनकी सदस्यता को रद्द करने का निरंकुश फैसला लोकसभा ने लिया है. मोदी सरकार अपने मित्र अदानी, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, आदि को अरबों रुपए का लाभ पहुंचाते हुए कई हजार करोड़ के घोटाले में शामिल रही है जिसकी सारी जानकारी राहुल गांधी के पास तथ्यात्मक रूप से उपलब्ध है, इसी वजह से मोदी सरकार ने राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द करके उन्हें सदन में बोलने से रोकने का प्रयास किया है जो काफी निंदा जनक है.
बाईट
अंबुज कुमार (कार्यकारी अध्यक्ष)
कार्यक्रम को जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव संजीव श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक गांव से लेकर शहर तक सत्याग्रह के साथ- साथ आवश्यकता पड़े तो आवश्यक जन संग्राम प्रारंभ करेगी. कार्यक्रम को इचागढ़ विधान सभा प्रभारी प्रिंस सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजनगर प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल गौड़, आदित्यपुर नगर अध्यक्ष रानी कालुंडिया ,कुचाई प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा सोए, वरिष्ठ नेता खिरोड़ सरदार, राज बागची, सिद्धेश्वर उपाध्याय, गुड्डू पांडे, जमील अशरफ बब्बन, अखिलेश तिवारी, कैलाश महतो, नौशाद तस्लीम, मुबारक मोमिन, रविंद्र बांसके, कृष्णा टूडू, जीवा लाल मुंडा, गुरुचरण कर्मकार, श्याम पद त्रिपाठी, रामेश्वर महतो, अजमल बल्कि, करण मुर्मू, राज महतो, भोला हेंब्रम, संजय लोहरा, राजेश कर्मकार, प्रमेंद्र कुमार मिश्रा, हीरालाल तिउ, साजिद अंसारी, वैजयंती बारी, देवेंद्र लोहार, संतन माली, पप्पू माली, दीपू ठाकुर, रवि कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं सरायकेला के आमजन उपस्थित रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur