सरायकेला/ Pramod Singh प्राकृतिक आपदा के तहत विभिन्न घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विधि सम्मत पीड़ित एवं प्रभावित परिवारों के बीच मुआवजा राशि का भुगतान किया जा रहा है. उपायुक्त अरवा राजकमल ने इस संबंध में जिले के लोगों से जागरूक होकर प्रावधान के तहत लाभ लेने की अपील की है.

बताया गया कि प्राकृतिक आपदा सड़क दुर्घटना के तहत 19 सितंबर 2021 को घटी घटना में मृत इचागढ़ अंचल अंतर्गत स्वर्गीय सुचांद गोप के आश्रित पुत्री पूर्णी देवी को 10000 का मुआवजा राशि प्रदान किया गया. जबकि गम्हरिया अंचल के दो अन्य मामले में मुआवजा राशि प्रक्रियाधीन है. इसी प्रकार कोविड-19 से हुए स्वर्गीय गजेंद्र प्रसाद राय के आश्रित को मुआवजा राशि प्रदान की गई.
अग्निकांड से प्रभावित कुकड़ू अंचल के शिवाशीष महतो को 4100 एवं शरत चंद्र महतो को 3200 तथा राजनगर अंचल के गदाधर महाकुड को 3200 की मुआवजा राशि प्रदान की गई है. सर्पदंश से मृत्यु के मामले में कुचाई थाना क्षेत्र की स्वर्गीय बाइजर देवी के पति बुधन मछुआ को. 400000 और कुचाई थाना क्षेत्र के ही स्वर्गीय मोहन लाल सोय की पत्नी नागुरी कुई को 400000 मुआवजा राशि प्रदान की गई है. अतिवृष्टि से प्रभावित कुचाई अंचल क्षेत्र के माधुरी हाईबुरु को 3200, जलेश्वरी देवी को. 3200, सोमनाथ बानरा को 3200, सरायकेला अंचल क्षेत्र के कृष्ण चंद्र महतो को 3200, रेखा मुखी को 3200, चंद्र सोय को 3200, नेहा देवी को 3200, हपना माझी को ₹3200, मोहम्मद सुलमान को 3200, हरि उग्रसांडी को ₹3200 एवं अशोक गोप को 3200 मुआवजा राशि प्रदान किया गया.
इचागढ़ अंचल क्षेत्र के शरत चंद्र महतो को 3200, सुधीर चंद्र महतो को 3200, गांगुली लोहरा को 3200, बिजली गोप को 3200, राजनगर अंचल क्षेत्र के विजय बानरा को 3200, चंदन कुमार ज्योतिषी को 3200, मोसो टुडू को 3200 एवं दुर्गाचरण मार्डी को 95100 मौजा राशि प्रदान की गई है. इसी प्रकार अग्निकांड से प्रभावित चांडिल अंचल क्षेत्र के कमला मुर्मू को 95100 मुआवजा राशि प्रदान की गई है. वज्रपात से प्रभावित गम्हरिया अंचल क्षेत्र के स्वर्गीय असित कुमार घोष की पत्नी को 400000, एक भैंसे के मरने पर पशुपालक कृष्णा नायक को 30000 मुआवजा राशि प्रदान की गई है. सर्पदंश से मृत इचागढ़ अंचल अंतर्गत स्वर्गीय प्रथमी टूडू के पति सुधिर टूडू को 400000 मुआवजा राशि प्रदान की गई है.

Reporter for Industrial Area Adityapur