सरायकेला: जिले के कुचाई थाना अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोमियाडीह पिकेट में एसपी आनंद प्रकाश द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनता और पुलिस के बीच के संबंध एवं कड़ी को मजबूत करने के लिए आयोजित किए गए उक्त कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित ग्रामीणों के बीच कंबल, धोती, साड़ी एवं बच्चों के लिए कॉपी, कलम जैसे सामानों का वितरण किया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों एवं पुलिस के बीच बढ़ती दूरी को दूर करने के लिए आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करने की बात कही गई. इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा भी क्षेत्र की हर सूचना एवं सहयोग देने का आश्वासन पुलिस अधीक्षक को दिया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा गोमियाडीह पिकेट का निरीक्षण कर जवानों का हालचाल जाना गया. कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ 21C के नीरज सिंह राठौर, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पुरुषोत्तम कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सनोज कुमार चौधरी एवं पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश कुमार रजक मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

