सरायकेला/ Pramod Singh जिले के सरायकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में मंगलवार को चैत्र पर्व छऊ महोत्सव का रंगारंग आगाज हुआ. तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में पहले दिन झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया.
मौके पर आदिवासी कल्याण मंत्री सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि छऊ हमारी सांस्कृतिक धरोहर है. इससे बचाये रखना हम सभी का कर्तव्य है. छऊ नृत्य नहीं बल्कि जीवन शैली है. इस नृत्य में बिना कुछ बोले अपनी भावभंगिमा से रामायण, महाभारत व अन्य पौराणिक कथाओं को दिखाने की कला देखने को मिलती है. यह बगैर कुछ कहे समाज हित में नया संदेश देती है.
मंत्री चंपई सोरेन ने कहा इस नृत्य को विश्व पटल पर पहुंचाने में जिला के छऊ गुरु और कलाकारों ने कड़ी मेहनत की है. मंत्री ने छऊ कला के संरक्षण की दिशा में आम लोगों और प्रशासन के प्रयासों को खूब सराहा. इसके साथ ही आने वाले दिनों में इस कला के निरंतर प्रचार- प्रसार और नए आयाम का प्राप्त करने की भी आशा व्यक्त की. इस दौरान मंत्री चंपई सोरेन ने कलाकारों द्वारा प्रस्तुत छऊ नृत्य का लुत्फ उठाया.
डीसी अरवा राजकमल ने अपने संबोधन में कहा कि “छऊ महोत्सव के नृत्य नई बुलंदियों को प्राप्त करें.
महोत्सव के पहले दिन कई तरह का रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया.
कार्यक्रम में जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
video