सरायकेला (Pramod Singh) दुगनी स्थित आर्चरी अकेडमी में काशी साहू महाविद्यालय की मेजबानी में सोमवार से दो दिवसीय कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता 2023 शुरू हुआ. तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त सह कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति मनोज कुमार ने तीर चलाकर किया.
कुलपति मनोज कुमार ने विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारित कर बेहतर खेल का प्रदर्शन करने की बात कही. उन्होंने सभी का उत्साह बढाते हुए कहा इस खेल में आपकी एकाग्रता की परीक्षा होगी जो पढ़ाई के लिए भी जरूरी है.
स्वागत भाषण देते हुए काशी साहू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएन प्रसाद ने कहा कि यह काशी साहू महाविद्यालय एवं तीरंदाजी अकादमी दुगनी के लिए सौभाग्य की बात है कि कुलपति अपनी व्यस्तता के बावजूद भी समय निकालकर इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने आए. काशी साहू महाविद्यालय के खेल प्रभारी प्रो आनंद मिंज ने दो दिवसीय
प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया. प्रतियोगिता के पहले कोल्हान विश्वविद्यालय के कुल 12 महाविद्यालयों ने भाग लिया. जिसमें रिकर्व प्रतियोगिता तथा कम्पाउंड प्रतियोगिता का आयोजन प्रथम दिन हुआ. दूसरे दिन इंडियन प्रतियोगिता का आयोजन के साथ प्राइज वितरण का कार्यक्रम होगा.
प्रतियोगिता समापन में बतौर मुख्य अतिथि कोल्हान विश्विद्यालय के डॉ. राजेंद्र भारती तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी राजेश साहू उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रो लालती तिर्की एवं प्रो प्रकाश कुमार द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता में तीरंदाजी कोच बीएस राव मुख्य निर्णायककर्ता तथा सुमित मिश्रा ने सहायक निर्णायककर्ता की भूमिका निभाई. कार्यक्रम में कोल्हान विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के खेल प्रभारियों के अतिरिक्त मुख्य रूप से डॉ कृष्णा प्यारे, डॉ. बी के सिन्हा, डॉ सुप्रभा टूटी, डॉ बिनीता उरांव, प्रो. मनोज महतो, डॉ. गुलशन कुमार, डॉ.प्रकाश सरकार, जय प्रकाश नारायण, प्रभाकर महतो, पवन कुमार, संजय उरांव, भूपति देवगम, सुष्मिता सिंहदेव सहित काफी संख्या मेंछात्र छात्राएं उपस्थित रहे.