सरायकेला/ Pramod Singh नौ सूत्री मांगों के समर्थन में झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर समाहरणालय संवर्ग कर्मचारियों की सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई है. वहीं कर्मचारियों की हड़ताल के कारण सरकारी दफ्तरों में कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो गया है. सरायकेला में संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने समाहरणालय के सामने धरना- प्रदर्शन किया और मांगों के समर्थन नारेबाजी की.
सरकार पर लगाया उपेक्षा करने का आरोप
इस संबंध में झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के मलिंदर नाथ पारीत ने बताया कि वर्षों से संघ के बैनर तले मांगों को पूरा करने के लिए आंदोलन किया जा रहा है. लेकिन सरकार कर्मचारियों की ओर ध्यान नहीं दे रही है. इस कारण सभी कर्मचारियों को मजबूरन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ा.
ये हैं अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की मांगें
उन्होंने ने बताया कि उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसा के आलोक में ग्रेड पे में संशोधन, पद सृजन, प्रोन्नति की अवधि चार वर्ष करने, एमएसीपी की अवधि में कमी, पदनाम में संशोधन, कार्यालय अधीक्षक का पद राजपत्रित घोषित करने, प्रशासनिक सेवा नियुक्त में 50 प्रतिशत पद सुरक्षित करने, सेवानिवृत्ति की उम्र में संशोधन, चतुर्थवर्गियों कर्मचारियों की प्रोन्नति और संविदाकर्मी, आउटसोर्सिंग कर्मियों को स्थायी करने मांगें शामिल हैं. संघ के मलिंदर नाथ पारीत ने कहा कि यदि हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आनेवाले दिनों में चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.
कर्मचारियों की हड़ताल से कार्यालयों में कार्य प्रभावित
इधर, संघ के आह्वान पर कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाने के कारण सरायकेला के अंचल, प्रखंड, अनुमंडल कार्यालय, समाहरणालय सहित कई सरकारी दफ्तरों में जाति, आय, निवास, म्यूटेशन सहित वित्तीय कार्य, योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावित हो गया. कर्मियों की हड़ताल के कारण सैकड़ों लोग कार्यालय पहुंचे तो जरूर, लेकिन उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. हड़ताल में पंकज आदित्य सिंह देव, राजेश कुमार द्विवेदी, तरुण चंद्र ठाकुर, राजीव श्रीवास्तव, इमलक अहमद मिलाकर अहमद, राजेश महापात्र, प्रियंका सौरव, रंजना कुमारी समेत काफी संख्या में कर्मचारी संघ के लोग मौजूद थे.