सरायकेला/ Pramod Singh शनिवार को सरायकेला प्रखंड सह अंचल कार्यालय रणभूमि में तब्दील रहा. जहां शनिवार की सुबह अंचल कार्यालय में घुसकर गम्हरिया प्रखंड के उप प्रमुख क़ियाम हुसैन व उनके चार साथियों ने मिलकर सीओ प्रवीण कुमार सिंह के साथ- गाली गलौज, अभद्र व्यवहार व जान से मारने धमकी दी, और जमकर तांडव किया.
इतना ही नहीं ऑफिस में रखे फाइलों को फाड़ कर इधर- उधर फेंक दिया. इस दौरान करीब आधा घंटा तक सीओ कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ. सीओ प्रवीण कुमार ने उप प्रमुख कियाम हुसैन व अन्य चार के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, धक्का- मुक्की करने व ऑफिस में रखे फाइलों को फाड़ने का आरोप लगाते हुए सरायकेला थाने में लिखित शिकायत की है. सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि कियाम हुसैन का म्यूटेशन का कुछ कार्य था. जो तकनीकी कारणों से फंसा हुआ था. इस संबंध में जिला को पत्र भी लिखा गया था ताकि उक्त म्यूटेशन का कार्य जल्द से जल्द हो सके. लेकिन शनिवार की सुबह कियाम हुसैन अपने चार साथियों के साथ कार्यालय पहुंचे और कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करने लगे. हंगामा के वक्त वे अपने चैम्बर में ही बैठे थे. इसी दौरान आरोपित उनके चैम्बर में प्रवेश कर गए और उनके साथ बदसलूकी करते हुए गाली- गलौज करने लगे. इसका विरोध करने पर आरोपितों द्वारा उनके साथ धक्का- मुक्की करते हुए धमकाने लगे. वे लोग काफी उग्र दिख रहे थे. घटना की सूचना सरायकेला थाना पुलिस को दी गई तो आरोपित उनके चैम्बर से बाहर निकल कर भाग गए. उन्होंने कहा कि सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व धमकाने का आरोप लगाते हुए सरायकेला थाना में लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया कि इस दौरान करीब एक से डेढ़ घंटे तक चुनाव कार्य बाधित रहा.
वहीं गम्हरिया प्रखंड के उप प्रमुख कियाम द्वारा सरायकेला थाना में दिए गए सूचना में कहा कि दोपहर 12:30 बजे उन्होंने अपने साथी शेख हसन एवं लाल खान के साथ अंचल अधिकारी के केबिन में प्रवेश किया और अंचलाधिकारी से रैयतों के काम के बारे में जानकारी मांगी, इतने में अंचलाधिकारी क्रोधित हो गए और दलाल कह कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया. यही नहीं उनके साथ मारपीट करते हुए केबिन से बाहर कर दिया.