सरायकेला: सरायकेला के अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा रविवार को खरसावां विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का भ्रमण करते हुए मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण कर सुपर चेकिंग किया. उन्होंने बूथ संख्या 241 प्राथमिक विद्यालय तिरिलडीह, 217 सीनी मध्य विद्यालय, 237 ऊकरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय, 260 रामगढ़ प्राथमिक विद्यालय, 258 व 259 उच्च विद्यालय नेगटासाई, 264 व 265 उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंधुकोपा एवं 266 व 267 मध्य विद्यालय टेँटोपोसी समेत कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. अंचलाधिकारी ने मतदान केंद्र में बीएलओ से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि प्रपत्र 6, 7, 8 एवं 8 क द्वारा लिए गए आवेदनों की जांच की तथा 18 वर्ष एवं 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरा होने वाले सभी योग्य मतदाताओं को सूची में दर्ज करने का निर्देश दिया. उन्होंने ग्रामीणों से कहा, कि अपने घर एवं अड़ोस पड़ोस के ऐसे कोई युवक या युवती या मतदाता सूची में नाम दर्ज से वंचित ना रहे जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है या 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष होगी। उन्होंने नए मतदाताओं को भी मतदान संबंधी जानकारी देते हुए कहा, कि किसी प्रलोभन या दबाव में मतदान कभी भी नहीं करें, बल्कि स्वेच्छा से एवं योग्य प्रत्याशी को ही अपना मतदान करें. अंचलाधिकारी ने सभी मतदाताओं को निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है जिसके आधार पर देश, परदेश एवं गांव की सरकार बनती है. मतदान जरूर करें और अपना अधिकार का सही उपयोग करें.


