गम्हरिया: बीते 30 मार्च को प्रखंड के उप प्रमुख कयाम हुसैन और सरायकेला सीओ प्रवीण कुमार सिंह के बीच हुए विवाद के बाद उप प्रमुख क़याम हुसैन ने जिला प्रशासन पर मामले में एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि 72 घंटे के भीतर यदि सीओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं किया जाता है तो जिला मुख्यालय पर धरना- प्रदर्शन किया जाएगा.
उन्होंने सीओ प्रवीण कुमार सिंह को पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने अंचल अधिकारी पर घूस मांगने और भ्रष्टाचार में संलिप्त होने सहित कई संगीन आरोप लगाए हैं. श्री हुसैन ने जिला प्रशासन पर एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए सीओ के कहने पर उनके खिलाफ झूठा एफआईआर दर्ज करने और अंचल अधिकारी को बचाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीते 30 मार्च को जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता का काम लेकर उनके पास गया था. जहां सीओ ने दलाल कहकर उन्हें अपमानित किया था. इसके अलावा कई अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग किया था. सीओ के कहने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है मगर उनकी शिकायत पर अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, ना ही मामले की जांच की जा रही है.
बाईट
कयाम हुसैन (उपप्रमुख- गम्हरिया प्रखंड)
उधर सीओ ने उप प्रमुख पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और चुनाव कार्य में व्यवधान डालने का आरोप लगाते हुए सरायकेला थाने में मामला दर्ज करा दिया है. सीओ ने अपने आवेदन में लिखा है कि कयाम हुसैन उनसे जबरन गैर कानूनी तरीके से म्यूटेशन का काम करवाना चाहते थे.