सरायकेला: ग्रामीणों के लिखित शिकायत पर सरायकेला के अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने शनिवार को अंचल के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कोलाबीरा में अनाबाद सर्वसाधारण गोचर जमीन में हो रहे अतिक्रमण का स्थल निरीक्षण किया. जानकारी हो कि कोलाबीरा ग्राम के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मनोहर महतो के नेतृत्व में अंचलाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की थी, कि गांव के शशि भूषण महतो सर्वसाधारण आनाबाद गोचर जमीन का अतिक्रमण कर अपना मकान बना रहा है. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को संयुक्त रूप से आवेदन दे कर शिकायत की है कि कोलाबीरा गांव में खाता नंबर 113 प्लॉट नंबर 121 के अंतर्गत कुल 6 एकड़ 32 डिसमिल अनाबाद सर्वसाधारण गोचर जमीन है. उक्त जमीन का अतिक्रमण कर शशि भूषण महतो अपना मकान बना रहा है. मना करने पर धमकी देता है और कहता है जो करना है करो. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से उक्त जमीन का अतिक्रमण कर बनाए जा रहे मकान पर रोक लगाते हुए विभागीय अमीन के द्वारा जमीन का सीमांकन करने और गोचर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने अनुरोध किया है. ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर शनिवार को अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कथित रूप से अतिक्रमण कर बनाए जा रहे हैं मकान का निरीक्षण किया. सीओ ने शशि भूषण महतो से मिलकर इस संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह जमीन उनकी है. इस पर अंचलाधिकारी ने उनसे जमीन संबंधी कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के उपरांत अंचलाधिकारी ने बताया, कि शशि भूषण महतो से जमीन संबंधित कागजात मांगी गई है. कागजात देखने तथा सीमांकन करने पर अगर जमीन का अतिक्रमण पाया गया तो उसे हटाने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कहीं भी अगर सरकारी जमीन पर किसी तरह का अतिक्रमण पाया जाता है तो उसे निश्चित रूप से अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा.
Sunday, January 19
Trending
- saraikela-police-action सरायकेला: कुचाई पुलिस ने अवैध अफीम की खेती में लगे दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 5.03 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट
- saraikela-bjp-loss कांड्रा: नहीं रहे भाजपा नेता बीएन सिंह; पार्टी का झंडा ओढ़ाकर भाजपाइयों ने दी अंतिम विदाई video
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल